दो गज जमीन काफी है किसी का घर बसाने के लिए,
फिर क्यूँ लड़ रही है आज सारी दुनिया इसी दो गज जमीन पाने के लिए |
ना जाने कितन् ही बसे -बसाए घर जल गए इसी दो गज जमीन को पाने के लिए ,
अंत समय में जिस जमीन के लिए लड़ रहे थे सब ,वही जमीन आता है बस काम उन्हें दफनाने के लिए |
पर मैं सबसे यही कहूँगी इस जमीन की पवित्रता बनाएँ रखना,
कभी भी ना जमीन के टुकड़े के लिए आपस में लड़ना |
आज दो गज जमीन के लिए भाई-भाई के खून का प्यासा बना है |
चंद टुकड़े जमीन के लिए अब हर रिश्ता कौड़ी के मोल बिका है |
ये धरती आसमां जिसने बनाया उसने ना कोई मोल लगाया ,
फिर आप और हम कौन होते है यह तय करने वाले ,
दो गज जमीन की बात पर लड़ने वाले ,
जमीन को जमीर बना लो,
हर रिश्ते को खुबसूरती से निभा लो |
फिर जमीन भी स्वर्ग का हिस्सा लगेगा ,
इसी जमीन पर प्रेम ,परोपकारिता और सौह्राद से इस धरा को सुंदर बना लो,
आपस में भाईचारा अपना लो ||
Fiza Tanvi
28-Sep-2021 08:49 PM
Good
Reply
🤫
28-Sep-2021 08:48 PM
बेहतरीन
Reply
Miss Lipsa
28-Sep-2021 08:08 PM
Wow really Awesome
Reply