Navanita

Add To collaction

दो गज जमीन !!

दो गज जमीन 






दो गज जमीन काफी है किसी का घर बसाने के लिए,
फिर क्यूँ लड़ रही है आज सारी दुनिया इसी दो गज जमीन पाने के लिए |


ना जाने कितन् ही बसे -बसाए घर जल गए इसी दो गज जमीन को पाने के लिए ,
अंत समय में जिस जमीन के लिए लड़ रहे थे सब ,वही जमीन आता है बस काम उन्हें दफनाने के लिए |


पर मैं सबसे यही कहूँगी इस जमीन की पवित्रता बनाएँ रखना,
कभी भी ना जमीन के टुकड़े के लिए आपस में लड़ना |


आज दो गज जमीन के लिए भाई-भाई के खून का प्यासा बना है |
चंद टुकड़े जमीन के लिए अब हर रिश्ता कौड़ी के मोल बिका है |


ये धरती आसमां जिसने बनाया उसने ना कोई मोल लगाया ,
फिर आप और हम कौन होते है यह तय करने वाले ,
दो गज जमीन की बात पर लड़ने वाले ,
जमीन को जमीर बना लो,
हर रिश्ते को खुबसूरती से निभा लो |


फिर जमीन भी स्वर्ग का हिस्सा लगेगा ,
इसी जमीन पर प्रेम ,परोपकारिता और सौह्राद से इस धरा को सुंदर बना लो,
आपस में भाईचारा अपना लो ||




- Navanita😇

   8
5 Comments

Fiza Tanvi

28-Sep-2021 08:49 PM

Good

Reply

🤫

28-Sep-2021 08:48 PM

बेहतरीन

Reply

Miss Lipsa

28-Sep-2021 08:08 PM

Wow really Awesome

Reply